पब्लिक पापर्टी गंदा करने पर आतिशी के खिलाफ एफआईआर

ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी पर सार्वजनिक संपत्ति को गंदा करने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव अधिकारी ने विवेक विहार थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है।
आतिशी पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि इंदिरा पार्क, कृष्णा नगर में गश्त के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी की तस्वीरों वाले तीन स्टिकर सार्वजनिक संपत्ति पर लगे हुए मिले। इनमें से दो स्टिकर एक प्राइवेट स्कूल की दीवार पर और एक मेन रोड पर लगे बिजली बॉक्स के ऊपर चिपका हुआ था।
एफआईआर के मुताबिक, स्टिकरों पर केजरीवाल और आप प्रत्याशी आतिशी के फोटो के साथ लिखा है कि पूर्ण राज्य लेकर रहेंगे। अधिकारी ने संबंधित स्टिकर जब्त कर लिए और उनके आधार पर थानी प्रभारी से मांग की कि मामले में सार्वजनिक संपत्ति को गंदा होने से बचाने के कानून (डीपीडीपी एक्ट) की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया जाए। 

More videos

See All