साध्वी प्रज्ञा के बाद हेमंत करकरे को लेकर सुमित्रा महाजन का बयान, बढ़ी सियासी गर्मी

मध्य प्रदेश के इंदौर से आठ बार की सांसद व वर्तमान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शहीद हेमंत करकरे की शहादत को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि करकरे को शहीद के रूप में ही जाना जाएगा क्योंकि वे ऑन ड्यूटी आतंकियों के गोली का शिकार हुए थे. लेकिन, सुमित्रा महाजन ने कहा कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के रूप में करकरे की भूमिका संदेह से परे नहीं थी.

उन्होंने कहा “हेमंत करकरे के दो पहलू हैं. पहला कि वह शहीद हैं क्योंकि वह ड्यूटी के दौरान मारे गये थे, लेकिन कहें बतौर पुलिस अधिकारी उनकी भूमिका सही नहीं थी, तो हम कहेंगे कि उनकी भूमिका सही नहीं थी.

सुमित्रा महाजन ने आरोप लगाया कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्होंने सुना है कि कांग्रेस नेता और भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह करकरे के दोस्त थे. उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सीएम थे, तो उन्होंने आरएसएस पर बम बनाने और आतंकी संगठन होने का अकसर आरोप लगाया करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र एटीएस द्वारा इंदौर से की गई गिरफ्तारी पूर्व सीएम दिग्विजय के इशारे पर हुई थी.

More videos

See All