पूरी तरह त्रासदी साबित हुई मोदी सरकार, चुनाव बाद बन सकती है यूपीए-3 की सरकार- पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को पूर्णत: त्रासदी करार देते हुए कहा है कि बीजेपी अगली सरकार नहीं बना सकेगी और यूपीए-3 वास्तविकता का रूप ले सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी के ध्रुवीकरण आधारित चुनाव प्रचार का देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में कोई असर नहीं होगा, हालांकि यह देखना होगा कि उत्तरी और पूर्वी भारत में इसका क्या असर रहता है.
चिदंबरम ने कहा, ''हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी फिर सरकार नहीं बना पाएगी. अगली सरकार गैर-बीजेपी होगी. सरकार के गठन में मौजूदा यूपीए की बड़ी भूमिका होगी. अगर चुनाव बाद और साथी आते हैं तो मुझे लगता है कि यूपीए-3 के अमल में आने की प्रबल संभावना है.'' मोदी सरकार के कामकाज के संदर्भ में चिदंबरम ने कहा कि अर्थिक मोर्चे पर यह स्पष्ट पूरी तरह स्थापित हो गया कि आर्थिक प्रगति धीमी हो गई है और बेरोजगारी पिछले 45 सालों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

More videos

See All