अर्थव्यवस्था के इंजन का डीजल होगा 'न्याय' : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजस्थान में तीन रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 लाख रुपये हर खाते में डालने का वादा किया लेकिन, सरकार बनने के बाद फूटी कौड़ी नहीं डाली, जबकि 15 अमीरों के खाते में 5.55 लाख करोड़ डाल दिए। राहुल ने 'न्याय' का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी, तो पांच साल में 5 करोड़ महिलाओं के खाते में 3.60 लाख डालेंगे।
'न्याय' अर्थव्यवस्था के इंजन के लिए डीजल साबित होगा। राहुल ने सोमवार को धौलपुर के सैंपऊ, चूरू व जयपुर में हुई सभा में कहा कि केंद्र में सरकार आने पर एक साल के अंदर 22 लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे। राहुल ने कहा कि हमने 'न्याय' बनाने से पहले आर्थिक विशेषज्ञों से पूरी चर्चा की। अर्थशास्त्रियों ने हर साल पांच करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना देने की बात कही। राहुल ने कहा, कांग्रेस आई तो स्कूल, कॉलेज, विवि, अस्पताल खोले जाएंगे, जिससे कम से कम पैसे में आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बन सकें। 

More videos

See All