कुलगाम में मतदान प्रक्रिया संपन्न, 10.2 प्रतिशत हुआ मतदान

हिंसा, बंद और चुनाव बहिष्कार के बीच सोमवार को अनंतनाग-पुलवामा संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण में जिला कुलगाम में लगभग साढ़े नौ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर साबित कर दिया कि जिहादी तत्व व पाकिस्तान समर्थक जो भी करें, लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए कश्मीरी अवाम अपनी जान की परवाह नहीं करता।
सबसे ज्यादा मतदान नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम होमशालीबुग में हुआ है। इस दौरान हुई हिंसक झढ़पों में 9 पत्थरबाजों के अलावा पांच सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। लेकिन संबधित अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर न घायलों की पुष्टि की और न किसी जगह प्रदर्शनकारियों पर खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की बात मानी है।

More videos

See All