Odisha Lok Sabha Elections 2019: ओडिशा में एक बजे तक 35.79 फीसद मतदान

जगतसिंहपुर लोकसभा के अंतर्गत 135 नंबर बूथ पर सुबह के समय भैया ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। सभी बूथों पर मतदाताओं की सुबह सात बजे से ही लंबी कतारें देखी गई। काकटपुर में 229, नीमापड़ा में 42 एवं 66 नंबर बूथ पर, 268, रायरंगपुर में 142, 143 नंबर बूथ पर ईवीएम मशीन में सुबह के समय गड़बड़ी पाए जाने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है।
इन दिनों राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में मतदाता सुबह-सुबह अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर सुबह के समय ईवीएम एवं वीवीपैट में आई गड़बड़ी के चलते मतदाताओं में नाराजगी भी देखी गई है। राज्य में अंतिम चरण में 6 लोकसभा सीट केंद्रपाड़ा, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, मयूरभंज एवं जगतसिंहपुर तथा इसके अंतर्गत आने वाली 41विधानसभा सीट पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

More videos

See All