तेजस्वी लाख वीडियो बना लें जनता एनडीए को जितायेगी : संजय सिंह
जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इस बार तेजस्वी यादव लाख वीडियो बना लें, लेकिन जनता एनडीए को ही जितायेगी. राजद की राजनीति कभी भी गाय, भैंस, चारा, खूंटा से ऊपर नहीं उठ पायी है. तेजस्वी को 2005 से अब तक बिहार मॉडल को देखकर जलन हो रही होगी, क्योंकि इस बिहार मॉडल में जंगलराज की एंट्री नहीं है.
सिंह ने कहा कि बिहार को मॉडल नीतीश कुमार ने बनाया है. 2005 में जब से नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली है, तब से चैन का सांस नहीं लिया है. हर वक्त बिहार के विकास की चिंता में रहे, तभी तो आज बिहारी कहलाना गर्व की बात है. नीतीश कुमार शेर हैं और शेर अकेले चलता है झुंड में नहीं. नीतीश कुमार ने अब तक जो फैसला लिया है.