मेरे पास केवल एक वोटर आईडी है: गौतम गंभीर

'आम आदमी पार्टी' पर हमला करते हुये क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने रविवार को जोर दिया कि उनके पास केवल एक मतदाता पहचान पत्र है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी उनके खिलाफ निराधार आरोप लगा रही है क्योंकि इसके पास लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। 
इस आम चुनाव में गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र से आप की आतिशी के खिलाफ मैदान में हैं। उन्होंने बताया, 'मेरा राजेन्द्र नगर का केवल एक मतदाता पहचान पत्र है। मैं बचपन में रामजस रोड (करोलबाग में) अपने नाना-नानी के पास रहता था लेकिन मैंने कभी भी वहां से मतदान या वहां से किसी मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं किया।' 

More videos

See All