विधायक बृहस्पति सिंह के सीने में असहनीय दर्द, अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के सीने में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अचानक दर्द उठा। देर रात दो बजे उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया था। रात में विधायक को ईसीजी के बाद जरूरी उपचार मुहैया कराया गया। जानकारी मिलने पर सीतापुर विधायक अमरजीत भगत सहित कांग्रेस के विभिन्न संगठनोंं के पदाधिकारियों का अस्पताल में तांता लग गया। एसडीएम भी विधायक के स्वास्थ्य की खबर लेने अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सक ने स्थिति में सुधार होना बताया, लेकिन विधायक की इच्छा रायपुर में चेकअप कराने की थी, इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस के साथ टेक्नीशियन की व्यवस्था कर उन्हें हायर सेंटर के लिए रविवार को दोपहर बाद रवाना किया गया।