नक्सलियों की धमकी, RJD प्रत्याशी को वोट दिया तो काट दिए जाएंगे हाथ-पैर

लोकसभा चुनाव 2019 का करीब आधा हिस्सा पूरा हो चुका है और अब सोमवार को चौथे चरण में मतदान की बारी है. झारखंड में तीन नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. इस बीच नक्सलियों ने वोटिंग से पहले धमकी भरा पत्र जारी किया है. इस पत्र में नक्सलियों ने चतरा से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव को धमकी दी है. नक्सलियों के पत्र के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

जानकारी के मुताबिक ये पत्र नक्सली संगठन जेजेएमपी ने भेजा है. जिसमें लिखा है, चतरा से लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव यानी लालटेन छाप का प्रचार करना बंद करो. जो भी लालटेन छाप का प्रचार करेगा और वोट देगा, उसका एक हाथ और एक पैर काट दिया जाएगा. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला था. इस पत्र में झामुमो नेता को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

More videos

See All