दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर बेगूसराय व मुंगेर में मतदान आज, बेगूसराय सीट पर देश-दुनिया की है नजर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सोमवार को मतदान होगा. इस चरण के सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. 87 लाख 74 हजार 996 वोटर कुल 67 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें सिर्फ तीन महिला प्रत्याशी हैं.  रविवार को मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट मशीनाें के साथ बूथों पर रवाना कर दिया गया. 2014 में इन पांचों सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया था. 
इस बार बेगूसराय को छोड़कर सभी सीटों पर  एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने- सामने की लड़ाई है. बेगूसराय में भाजपा, राजद व भाकपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. अब तक तीन चरणों में बिहार की 40 से में 14 सीटों पर मतदान  हो चुका है. वोटोें की गिनती एक साथ 23 मई को की जायेगी. अपर  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर के दियारा इलाके में नावों से भी गश्ती की जायेगी. एक  हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेगा. पटना में एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेगा. 

More videos

See All