EVM में कमल के नीचे BJP का नाम नहीं, चुनाव आयोग ने खारिज किया TMC का आरोप

लोकसभा चुनाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का मुद्दा फिर से गरमा गया है. ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' के साथ पार्टी का नाम (BJP) लिखे होने के आरोप पर तृणमूल कांग्रेस को झटका लगा है. चुनाव आयोग ने तृणमूल की इस शिकायत को खारिज कर दिया है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बक्शी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से 26 अप्रैल को शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह के ठीक नीचे पार्टी का नाम (BJP) लिखा है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह हैं.

More videos

See All