गुजरात में Pepsico बनाम किसान: आलू किसानों के समर्थन में आई सरकार

अमेरिकी कंपनी पेप्सिको की ओर से किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद गुजरात सरकार ने कहा है वह किसानों के समर्थन में है. दरअसल, पेप्सिको के अनुसार पौध विविधता एवं किसान अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2001 के तहत आलू की किस्मों पर पौध विविधता संरक्षण अधिकार मिला हुआ है और किसान बीज की किस्मों पर उसके अधिकारों का उल्लंघन कर आलू की खेती कर रहे थे.

इसी के तहत पेप्सिको ने किसानों पर 4.2 करोड़ रुपये का मामला दर्ज किया है. पेप्सिको का आरोप है कि किसान उसकी ओर से रजिस्टर्ज आलू के एक किस्म की अवैध खेती कर रहे हैं, जिसके चलते उसके मुकदमा दर्ज किया है.  कंपनी इस किस्म के आलू से अपने चिप्स के ब्रांड लेज का निर्माण करती है.

More videos

See All