UPA की सरकार बनी तो किसानों के लिए होगा अलग बजट : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में इस बार यूपीए की सरकार बनी तो किसानों के लिए अलग से बजट प्रस्तुत होगा। यह घोषणा उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में शनिवार को की। वे रांची लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, यूपीए की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रश्न पूछना अपराध है। भाजपा और आरएसएस से सवाल पूछा तो धर्मविरोधी और मोदी और अमित शाह से सवाल पूछा तो देशद्रोही। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चौकीदारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाक के नीचे से विजय माल्या, नीरव मोदी देश का पैसा लेकर विदेश चले गए। उन्होंने कई प्रधानमंत्री देखे, पर रूप बदलने वाला पहला प्रधानमंत्री देख रहे हैं। खुद को गरीब बताने वाले नरेन्द्र मोदी लाखों रुपये के शूट पहनते हैं। स्वच्छता के नाम पर लोगों को झाड़ू थमाकर विदेश घूम रहे हैं।

More videos

See All