Lok Sabha Election 2019:आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, 29 को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव का शोर शनिवार की शाम को थम जाएगा। 29 अप्रेल को मतदान होगा और 23 मई को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में मतगणना होगी। चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी घर- घर जनसंपर्क कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के भागीरथ चौधरी व कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला सहित कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जो दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हैं और अपनी जीत को मजबूत कर रहे हैं। शहर, कस्बों व गांवों में चुनावी माहौल परवान पर चढ़ रहा है। चुनाव के चलते माखूपुरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज में मतदान दलों की रवानगी की तैयारी जोरों पर चल रही है। काॅलेज में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं।
जिला निर्वाचन विभाग ने यहां पर चुनाव के लिए अधिग्रहण किए गए वाहनों की व्यवस्था कर रखी है। यहां से रविवार को मतदान टोलियां रवाना होगी, जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने माकूल व्यवस्था कर रखी है। मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तथा पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठा रहे हैं।

More videos

See All