'ढ़ाई किलो के हाथ' से बचने को कांग्रेस की नई स्‍ट्रटेजी, 'बॉर्डर' के असर की भी चिंता

भाजपा द्वारा बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल को पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारने के फैसले से पंजाब की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस इस नई स्थिति से बचने और सनी देओल के 'ढ़ाई किलोे के हाथ' को मुकाबला करने को नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है। सनी देओल के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने से प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ चुनावी 'गदर' में बुरी तरह फंस गए हैं। अपने समय की हिट फिल्‍म 'बाॅर्डर' फिल्‍म के नायक की उम्‍मीदवारी राज्‍य में अन्‍य सीटों पर भी असर डाल सकती है। ऐसे में कांग्रेस कुछ बॉलीवुड कलाकारों को भी चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी में है।
यही कारण है कि सनी देओल के असर से निपटने को कांग्रेस ने अपनी रणनीति में फेरबदल करने का फैसला लिया है। राजनीति जानकारों का कहना है भारतीय जनता पार्टी 'बॉर्डर' फिल्म के इस हीरो के जरिये राष्ट्रवाद के मुद्दे को पंजाब में और मतबूती से उठाने के प्रयास में है। इसका मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने गुरदासपुर सीट पर पुलवामा हमले में सरकार की विफलता और पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को हथियार के रूप में प्रयोग में लाना शुरू कर दिया है।

More videos

See All