धारा 370 पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, '...तो फिर छोड़ दीजिए कश्मीर'

अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में रहने वालीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए ने राज्य को ‘‘बहुत नुकसान’’ पहुंचाया है. महबूबा ने कहा कि ये अनुच्छेद देश के साथ उनके संबंधों का आधार है. 
महबूबा ने इतने पर ही नहीं रुकीं पीएम मोदी की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुलगाम जिले में कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 देश के साथ हमारे रिश्तों और जुड़ाव का आधार है और अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि इसके कारण कश्मीर को नुकसान हुआ तो उन्हें कश्मीर छोड़ देना चाहिए.’’ बता दें कि वाराणसी में एक निजी टीवी चैनल को शुक्रवार को साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुच्छेद 370 और 35ए से कश्मीर को ‘‘बहुत नुकसान’’ हुआ है.

More videos

See All