SP-BSP गठबंधन और कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, कहा- 'जात पात जपना, जनता का माल अपना'

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस  को 'महामिलावटी' करार देते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों का एक ही मंत्र है 'जात पात जपना, जनता का माल अपना.' नरेंद्र मोदी ने कन्नौज की एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, 'जात पात जपना, जनता का माल अपना ... सपा बसपा और कांग्रेस का यही हाल है.' उन्होंने आरोप लगाया, 'ये यही धंधा करते हैं इसलिए उन्हें दिल्ली में एक ऐसी सरकार चाहिए जो मजबूर है ताकि वो मनमर्जी कर सकें और लूट कर सकें... जैसे 2014 से पहले ये करते थे.'

नरेंद्र मोदी ने दावा किया, 'लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद आधा देश इनका ये सपना तोड चुका है.' जनसमूह को देखकर प्रधानमंत्री ने दावा किया, 'इतनी संख्या में आपके यहां आने से एक बार फिर से निश्चित हो गया है कि 2014 का रिकॉर्ड इस बार टूट जाएगा.' उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया, 'इन महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी, लेकिन परिणाम ये हुआ है ये सभी लोग खत्म हो गए.'

More videos

See All