केजरीवाल ने लिखा- गंभीर अयोग्य करार दे दिए जाएंगे, मनोज का जवाब- आरोप झूठ साबित होगा

गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड के मामले में आम आदमी पार्टी ने घेराबंदी शुरू कर दी है। आप ने कोर्ट में शिकायत की है।
गंभीर के दो वोटर कार्ड मामले पर आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता साैरभ भारद्वाज और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा पूर्वी दिल्ली की जनता से अपील की कि गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ ना करें। केजरीवाल ने लिखा- ऐसे व्यक्ति को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए जो जल्द ही आयोग्य करार दे दिए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल की बात का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जवाब दिया। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बता दिया है कि वो चुनाव हार चुकी है। जिस तरह से गौतम गम्भीर पर पहले भी लगाये गये आरोप झूठे साबित हुये थे उसी तरह से दो पहचान पत्र वाला आरोप भी झूठा साबित होगा। केजरीवाल चुनावी लड़ाई हारने के बाद भाजपा प्रत्याशीयों के ऊपर झूठे मामले बनाने की कोशिश कर रहे है।

More videos

See All