शिबू चाहते तो 1993 में ही बनवा लेते झारखंड : रघुवर

दुमका के यज्ञ मैदान में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन चाहते तो 1993 में ही जब नरसिम्हा राव की सरकार थी, तब अलग झारखंड का निर्माण करा लेते, पर उन्होंने इसलिए ऐसा नहीं किया. 
दो करोड़ रुपये में झारखंड की अस्मिता को बेचने का काम किया. उस वक्त उन्होंने अलग राज्य बनवाया होता, तो इतने लंबे समय तक अलग राज्य के संघर्ष के नाम पर उनकी दुकानदारी नहीं चलती. 
गुरुजी अपनी मतपेटी भरते रहे और गरीबों को भगवान के भरोसे रखने का हमेशा काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी ने संघर्ष किया, लेकिन यहां की जनता ने जरूरत से ज्यादा उन्हें सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसियों के कार्यकाल में 2जी, कॉमनवेल्थ जैसे कई घोटाले हुए. 

More videos

See All