राज ठाकरे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही यह बड़ी बात

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.
राज ठाकरे ने केंद्र की एनडीए सरकार से पूछा कि लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रूपये डालने और दो करोड़ नौकरियां देने के उसके वादे का क्या हुआ.उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं किया है. यहां एक चुनावी रैली में राज ठाकरे ने मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर सशस्त्र बलों के जवानों के नाम पर वोट मांगने को लेकर भी निशाना साधा.