आप के घोषणा पत्र के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे वायदे किए हैं जो कभी पूरे नहीं किये जा सकते। यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है और भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। पार्टी ने आप के घोषणा पत्र को दिल्ली वालों के साथ किया गया एक और धोखा करार दिया है।  
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही है। इसके लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा जिसके लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पूरा होना चाहिए। लेकिन आम आदमी पार्टी इतनी सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रही है कि वह इस वायदे के लिए कोई काम कर सके। 

More videos

See All