मीडिया को खुली छूट है सब कुछ कहने और लिखने कीः राज्यवर्धन सिंह राठौड़

सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय बीजेपी की चुनावी रैलियों में लेने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि "अगर इसे सफल बनाया है तो यश मिलेगा ही. इसके उलट अगर कुछ ख़राब होता तो किसके नाम लिखा जाता? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मजबूत निर्णय लेने की क्षमता है."
सेना से सियासत में आए राठौड़ निशानेबाज हैं और लोकसभा की जयपुर ग्रामीण सीट से फिर चुनावी मैदान में हैं.
कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ पूर्व ओलम्पियन कृष्णा पूनिया को चुनावी दंगल में उतारा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव प्रचार के दौरान कह रहे हैं कि देश का मीडिया दबाव में काम कर रहा है.
इसके जवाब में बीबीसी से बातचीत में राठौड़ कहते हैं, "मीडिया को पूरी छूट है. दुनिया को मालूम है कि भारतीय मीडिया आज़ादी के साथ काम कर रहा है."
केंद्रीय मंत्री कहते हैं, "पूरे पांच साल दुनिया जानती है कि अगर भारत की मीडिया ने खिलाफत की तो जम कर की, समर्थन किया तो जम कर किया. सब कुछ खुलेआम किया."

More videos

See All