अजमेर और भीलवाड़ा में भाजपा मजबूत, टोंक-स. माधोपुर में कांग्रेस हावी

अजमेर संभाग में यूं तो कुल 4 सीटें हैं, लेकिन नागौर में मतदान 6 मई को है। ऐसे में भास्कर ने अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक-सवाई माधोपुर में सियासी ऊंट किस करवट बैठ सकता है, ये जानने की कोशिश की। क्योंकि यहां 29 अप्रैल को वोटिंग है। अजमेर व भीलवाड़ा में जहां भाजपा मजबूत दिख रही है, वहीं टोंक में कांग्रेस भारी है।
प्रचार की दौड़ में दस दिन पिछड़ने के बाद कांग्रेस के रिजु ने आर्थिक संसाधनों के बूते माहौल को गरमाहट दे दी है। भागीरथ चौधरी स्थानीय होने के साथ-साथ भाजपा के मजबूत संगठन का भरपूर फायदा उठाते दिखाई दे रहे हैं।
जातीय समीकरणों में रिजु झुनझुनवाला से भागीरथ ज्यादा मजबूत हैं। अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, उत्तर, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़, दूदू और केकड़ी में फिलहाल भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है। एससी-एसटी, मुस्लिम और राजपूत वोटरों को जो अपने पक्ष में कर पाया, वही इस मुकाबले में जीत सकता है। एंटी जाट वोटों का ध्रुवीकरण भी खेल बदल सकता है।

More videos

See All