मुंगेर में नीतीश कुमार की चुनावी सभा, बोले- हमारे काम की दीजिए मजदूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश से लालटेन का जमाना अब समाप्त हो गया है. पूरे प्रदेश के गांव-गांव और घर-घर में बिजली पहुंच रही है. एनडीए की सरकार ने किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिला, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है और इसकी मजदूरी के रूप में जनता हमें मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मत देकर अदा करें. ताकि समाज का समावेशी विकास निरंतर जारी रहे. वे मुंगेर लोकसभा के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के खंडबिहारी गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से प्रदेश का सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक समावेशी विकास तेज गति से हो रहा है. बिहार प्रदेश भी अब समृद्धि के साथ विकास की ओर अग्रसर है. हम जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं, जबकि महागठबंधन के नेता सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी और विकास को बाधित करने का कार्य करते हैं. 

More videos

See All