प्रज्ञा के बयान से आहत पूर्व एसीपी लड़ेंगे भोपाल से चुनाव, शहीद करकरे के सहयोगी थे

मुंबई आतंकी हमले के दौरान शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रिटायर्ड एसीपी रियाज देशमुख ने भोपाल से निर्दलीय नामांकन किया है। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद करकरे पर विवादित बयान दिया था। इससे आहत होकर रियाज ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया। 
मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र पुलिस के सबसे बेहतरीन और ईमानदार अधिकारियों में से एक को बदनाम होते नहीं देख सकता था। करकरे ने सभी पेशेवर मामलों में मेरा मार्गदर्शन किया था और वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे। मैंने नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। ' 

More videos

See All