चुनाव आयोग पहुंचे शिवराज बोले- बंगाल में दीदी ने रोका था, यहां दादा रोकेंगे, ये नहीं सोचा था

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ प्रभात झा, रामपाल सिंह और रामेश्वर शर्मा भी थे। चौहान ने कहा- साज़िश के तहत मेरी उमरेठ में सभा को नहीं होने दिया गया। हमने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है।
शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। इसके बाद शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा, 'ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।'

More videos

See All