नेता बनते ही मुसीबत, विवादों में आ सकती है सनी देओल की नई फिल्म 'ब्लैंक', जानें पूरा मामला

 राजनी‍ति में कदम रखते ही सनी देओल के लिए एक परेशानी खड़ी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर हुए विवाद के बाद अब गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी सनी देओल की नई फिल्म 'ब्लैंक' भी विवादों में आ सकती है। यह मतदान से दो हफ्ते पहले 3 मई को रिलीज होनी है। इसकी प्रमोशन का सिलसिला काफी समय से जारी है। फिल्म में सनी देओल आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) प्रमुख की भूमिका में हैं, जो आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेरते हैं।
संयोगवश फिल्म का थीम राष्ट्रवाद, देशभक्ति व आतंकवाद के उन्हीं मुद्दों पर आधारित है, जो भाजपा नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में जोर-शोर से गूंजता है। गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ का कहना है कि वह फिल्म की अपने स्तर पर जांच करवाएंगे। कुछ गलत लगा तो आयोग से शिकायत करेंगे।

More videos

See All