अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेगी न्याय योजना, नए कारोबारियों को अब नहीं लेनी होगी अनुमति: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस न्याय योजना के जरिये न केवल देश के गरीब परिवारों की मदद करेगी बल्कि अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेंगी। केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर नया कारोबार शुरू करने पर सरकारी विभागों से किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  
जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में रामसीन में आयोजित चुनावी सभा में राहुल गांधी ने गरीब, किसान, मजदूर, युवाओं व महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठा उन्हें साधने का प्रयास किया। साथ ही क्षेत्र के सबसे बड़ी पेयजल योजना के लिए मोदी सरकार की तरफ से पंद्रह सौ करोड़ रुपए नहीं देने पर उन्होंने तंज कसा कि मोदी देश के कुछ अमीरों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर देते है। लेकिन पेयजल योजना के लिए उनके पास पैसा नहीं है। अमीरों के जितने रुपए का कर्जा माफ किया गया है उससे देश में कई क्षेत्रों में जलप्रदाय योजनाएं पूरी की जा सकती है।