कड़ी सुरक्षा के बीच ओडिशा में नौ बूथ पर पुनः मतदान शुरू

 राज्य में दूसरे चरण में रद्द हुए नौ बूथों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुनः मतदान किया जा रहा है। यह सभी बूथ सुंदरगढ़, कंधमाल, बरगढ़ एवं आस्का लोकसभा के अंतर्गत आते हैं। जानकारी के मुताबिक इन बूथों में बड़ेई विधानसभा सीट अंतर्गत 129 नंबर ऊपरपड़ा केंद्रीकेला बूथ, सुंदरगढ़ के 213 नंबर रंगादीपा बूथ, दसपल्ला के 210 नंबर बहाड़झोला बूथ तथा 222 नंबर बेतनटी बूथ पर मतदान चल रहा है।
उसी तरह से अताबीरा विधानसभा सीट के 235 नंबर अरेईगुड़ी बूथ, बरगढ़ के 68 नंबर शक्तिनगर बूथ, पदमपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 नंबर डभा बूथ, ब्रजराजनगर के 254 नंबर चारमाल बूथ, तथा चूर्ण के 182 नंबर रंटी बूथ पर पुनः मतदान चल रहा है। सभी मतदान केंद्रों में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन सुरों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हो पाया था। इन सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है।

More videos

See All