विधायकों-सांसदों को एक बार की ही मिले पेंशन : खैहरा

बठिंडा लोकसभा सीट से पंजाब डेमोक्रटिक अलांयस के प्रत्याशी व पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने आज सुबह रोज गार्डन के ताली व लाफिंग क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पंजाब सरकार ने 2004 में कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी परन्तु राजनीतिक नेताओं ने विधानसभा में प्रस्ताव पास कर लिया कि जो जितनी बार विधायक बनेगा वह उतनी बार ही पेंशन का हकदार होगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश सिंह बादल को 5 लाख रुपये मासिक से अधिक पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई कितने बार विधायक या सांसद बने उसे एक बार की ही पेंशन मिलनी चाहिये।
उन्होंने कर्मचारियों को भी पेंशन की वकालत करते हुए कहा कि यह कर्मचारियों का अधिकार है। खैहरा ने कहा कि डीए की किस्तें देने के लिये सरकार के पास पैसे नहीं परन्तु तुर्की में छुट्टियां बिताने के लिये पैसे हैं। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गई। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी नेता दीपक बांसल, सहयोगी दल के प्रकाश सिंह पाशा, सुखदेव सिंह सहित अन्य सदस्य भी थे।

More videos

See All