चुनाव आयोग जारी किए अपडेट आंकडे, वोटिंग में रायगढ़ अव्वल, बिलासपुर फिसड्डी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में 71.48 फीसद वोटिंग हुई। 2014 के लोकसभा चुनाव में 69.39 फीसद वोट पड़े थे। यानी इस बार 2.09 फीसद अधिक वोट पड़े। रायगढ़ लोकसभा सीट में सर्वाधिक 77.70 फीसद मतदान हुआ और बिलासपुर में सबसे कम 64.36 फीसद। रायगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा में सबसे अधिक 81.78 फीसद मत पड़े, जबकि सबसे कम बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 42.20 फीसद।
ज्ञात हो की प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। प्रथम चरण में 66.04 फीसद वोट पड़े थे, जबकि 2014 में प्रथम चरण के चुनाव में 59.32 फीसद वोट पड़े थे। इस बार दूसरे चरण में 74.95 फीसद मत पड़े, जबकि 2014 में दूसरे चरण में 73.02 फीसद मत पड़े थे। इस बार तीसरे चरण में 70.72 फीसद वोट पड़े, जबकि 2014 में तीसरे चरण में 69.09 फीसद मत पड़े थे।

More videos

See All