सीपीआई की अपील, कन्हैया कुमार के खिलाफ अपना उम्मीदवार हटा लें तेजस्वी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि वह बीजेपी की हार और कन्हैया कुमार की निर्णायक जीत के लिए बेगूसराय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार तनवीर हसन को चुनावी मैदान से हटा लें।
पटना में मीडिया से बात करते हुए सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी ने अपने उम्मीदवार को समाज के सभी वर्गों से समर्थन मिलने का दावा किया है। उन्होंने तेजस्वी से अपील करते हुए कहा है कि तनवीर हसन के इस बार तीसरे स्थान पर रहने की संभावना है इसलिए वह उनके रिटायर होने की अपील पर विचार करें।