राबड़ी देवी ने खोया आपा, गिरिराज सिंह को बताया 'कलिया नाग'
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी के इस नेता को कलिया नाग और विषगमनकारी करार दिया.
राबड़ी देवी ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को हराने की अपील करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'आज के बदले दौर में भगवान श्रीकृष्ण की पुन: जरूरत है. भगवान श्रीकृष्ण ने कलिया नाग को यमुना से निकालकर उस नदी को निर्मल एवं दोषरहित कर दिया था, वैसे ही कवि दिनकर की धरती बेगूसराय की महान जनता ऐसे विषगमनकारी लोगों को हराकर और तनवीर जी को जिताकर बेगूसराय को निर्मल व विकसित बनाएगी.'