आचार संहिता की उल्लंघन के मामले में तंवर ने आयोग को दिया जवाब, कहा सभी आरोप गलत हैं

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा अचार संहिता की उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग को जवाब दिया गया है। जवाब में उन्होंने इस बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि उनका कोई भी हल्का स्तरीय कार्यक्रम नहीं था, उस रास्ते से गुजरते हुए वह कार्यकर्ताओं के आग्रह पर कुछ देर वहां रुके थे। उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह के अपशब्द का उपयोग नहीं किया गया है। बता दें कि तंवर पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। आरोप है कि तंवर ने बिना अनुमति के कार्यकर्ताओं की बैठक की, वहीं बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ भी टिप्पणी की। इसको लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

More videos

See All