झारखंड में जोरदार चुनावी आगाज, पीएम का रोड शो, मोदीमय हुई रांची, आज लोहरदगा जायेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में जोरदार चुनावी आगाज किया़  लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी के रांची में हुए  रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी़   एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक प्रधानमंत्री के 46 मिनट के रोड शो में हजारों लोग सड़क के किनारे घंटों पहले से खड़े हो गये थे़  टोयटा की लैंड क्रूजर के ओपन रूफ से बाहर दिख रहे प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए लोग बेताब थे़  
बुधवार को प्रधानमंत्री लोहरदगा में 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़  वह रात्रि विश्राम करने के बाद वह सुबह 9़ 55 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे़  लोहरदगा में पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़. झारखंड के पहले फेज में हो रहे लोहरदगा, पलामू और चतरा संसदीय क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक कल की चुनावी सभा में पहुंचेंगे़