दीदी ने पहले घुसपैठ करा कैडर बनाया, अब प्रचारक भी विदेश से बुला रहीं: मोदी
बंगाल के आसनसोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि जो भ्रष्ट है उसे ही मोदी को कष्ट है. उन्होंने कहा कि आज टीएमसी की सरकार घोटालों के विषय में कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है, करप्शन हो या क्राइम ये दो ही ऐसी चीज हैं जो टीएमसी के राज में नॉन स्टॉप है. बाकी हर चीज के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं ही.प्रधानमंत्री बोले कि स्पीड ब्रेकर दीदी, उनकी ये बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गाली देना आप सब देख रहे हैं. दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है जब में कहता हूं कि जो भ्रष्ट है उसी को मोदी से कष्ट है.
रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर ऑक्शन में प्रधानमंत्री का पद मिलता तो कांग्रेस और टीएमसी घोटालों के पैसों से रेस लगाते, लेकिन दीदी ये पद ऑक्शन में नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि ममता दीदी आतंकी से उनके आतंकी होने का सबूत मांगेंगी क्या?कोलकाता में सारे विपक्ष के नाते हाथ पकड़ के नाच रहे थे, अब वो कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री चाहिए.PM ने कहा कि दीदी ने पहले घुसपैठ करा कैडर बनाया, अब विदेश से प्रचारक भी बुला रही है. उन्होंने कहा कि दीदी की रैली में भीड़ नहीं आ रही है तो विदेशी स्टारकों को बुलाकर जीतने की कोशिश कर रही है.