दुमका में महागठबंधन की सभा, शिबू सोरेन ने कहा, अलग राज्य बनने के बाद भी झारखंडियों को नहीं मिला हक

 झारखंड तो अलग राज्य बन गया, लेकिन झारखंडियों का भला नहीं हुआ. राज्य अलग होने के बाद यहां रहनेवाले लोगों को उनका हक व अधिकार नहीं मिला. राज्य में बदलाव के लिए लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा. यह बातें झामुमो सुप्रीमो सह दुमका से झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन ने कही. वे यूपीए महागठबंधन की ओर से यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे़  अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने लिए वोट की अपील नहीं की.
वहीं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा जिस मंसूबे के साथ आगे बढ़ रही है, उसे रोकने के लिए चुनाव ही माध्यम है. इसी से उनके मंसूबे पर पानी फेरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी घटक दल मिलकर 2004 के इतिहास को दुहरायेंगे. उस वक्त झारखंड के 14 में से 13 सीट में हमने जीत दर्ज की थी. इस बार 14 के 14 सीट जीतेंगे.

More videos

See All