शनिवार को दाखिल नहीं होंगे नामांकन

कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र 29 अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर सुबह 11 से सायं तीन बजे तक उपायुक्त कार्यालय परिसर के कमरा नंबर 801 में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा के न्यायालय कक्ष में स्वयं या अपने किसी प्रस्थापक के द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे की जाएगी।
नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना या तो स्वयं अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक उम्मीदवार के प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त अधिकारी को उपायुक्त न्यायालय कक्ष में दो मई को दोपहर बाद तीन बजे तक दी जा सकती है। मतदान 19 मई को सुबह सात से सायं छह बजे के बीच होगा। अधिसूचना जारी होने के पहले दिन कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ है। दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। 27 अप्रैल (चौथे शनिवार) को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। 28 अप्रैल (रविवार) को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे।

More videos

See All