PM मोदी के बाद अमित शाह ने भी डाला वोट

 लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत तीसरे चरण का मतदान आज (23 अप्रैल) जारी है. आज 13 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. कई दिग्‍गजों की किस्‍मत आज ईवीएम में कैद होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी मंगलवार सुबह मतदान किया. बिहार की पांच सीटों पर सुबह 8 बजे तक 4.30 फीसदी वोटिंग हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में मतदान किया. उनके साथ इस दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले गांधीनगर में मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां हीराबेन ने पीएम मोदी को नारियल भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में बैठकर अहमदाबाद के रानिप के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहां उन्‍होंने मतदान किया.

More videos

See All