तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट शामिल है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा को लेकर पूर्णिया और सहरसा जिले में एक-एक हेलीकॉप्टर और पटना में एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. आयोग के मुताबिक करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. जबकि 162 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी.
तीसरे चरण में सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान शाम 6 बजे खत्म होगा. वहीं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

More videos

See All