दिलीप साबवा का आरोप, हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से मिलकर भाजपा के खिलाफ किया काम

पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़े एक और पाटीदार नेता दिलीप साबवा ने आंदोलनकारी से कांग्रेस नेता बने हार्दिक पटेल व उसके साथियों पर रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाया है। गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिलकर भाजपा के खिलाफ काम करने की बात उसने स्वीकार की है।
राजकोट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिलीप साबवा जो कभी हार्दिक पटेल का करीबी रह चुका है। उसका आरोप है कि हार्दिक कांग्रेस की मदद करने के लिए ही आंदोलन चला रहे थे, साबवा कहते हैं कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी चुनाव में पाटीदारों का उपयोग करना चाहती थीं। हार्दिक के जेल से छूटकर गांव गांव में सभाएं करने के दौरान साबवा ने भी गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में एक यात्रा निकाली थी।

More videos

See All