राजनाथ सिंह बोले- जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा उस दिन गरीबी मुक्त हो जाएगा
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बीकानेर के कोलायत में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश से कांग्रेस खत्म हो जाए तो गरीबी अपने आप खत्म हो जाएगी। राजनाथ ने कहा कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा ही दिया। लेकिन कुछ किया नहीं। उनकी कथनी और करनी में अंतर के कारण भारत की राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हुआ है। उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में सभा की।
राजनाथ ने कहा कि भाजपा ने इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। हम वहीं करेंगे जो कहेंगे। हम आपकी आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करेंगे। हमें राजनीति करनी होगी तो आपकी आंख में आंख डालकर राजनीति करेंगे। राजनाथ ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। कहा- भामाशाह स्वास्थ्य योजना इतने सालों से चल रही थी। इतने लोगों का इलाज हो रहा था। इस सरकार ने उस योजना को समाप्त कर दिया।