कांग्रेस-भाजपा रोहतक में आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव में भले ही मतदान 12 मई को होना है, लेकिन उससे पहले सोमवार को प्रत्याशियों के बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए कड़ा मुकाबला होगा। भाजपा प्रत्याशी का नामांकन करवाने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर सहित प्रदेश के कई मंत्री व पार्टी संगठन के पदाधिकारी रहेंगे, तो कांग्रेस प्रत्याशी के नामाकंन के लिए पूर्व सीएम हुड्डा व केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस के मौजूदा विधायक व पूर्व विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा इनेलो, एलएसपी-बसपा के प्रत्याशी भी सोमवार को ही नामांकन करेंगे।
कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलग से प्लान बनाया है और पुलिस लाइन में भी अतिरिक्त रिजर्व फोर्स को 24 घंटे के लिए स्टैंड-अप किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है और लघु सचिवालय पर पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी अरविंद, कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा, इनेलो प्रत्याशी धर्मबीर फौजी व एलएसपी-बसपा गठबंधन प्रत्याशी किशन लाल पंचाल सोमवार को ही नामाकंन करेंगे और चारों प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन के लिए ताकत झोंक दी है।

More videos

See All