राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता पर फैसला आज, चार प्रत्याशियों ने की थी पर्चा खारिज करने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता पर सोमवार सुबह 10:30 बजे कलक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट/नामांकन कक्ष में सुनवाई होगी। सुनवाई पूरी होने के बाद आरओ इस पर अपना फैसला देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 अप्रैल को चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस, निर्दलीय ध्रुवलाल, सुरेश कुमार शुक्ल व सुरेश चंद्र यादव ने अपने-अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. राम मनोहर मिश्र के समक्ष लिखित आपत्तियां दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का नामांकन पत्र अवैध घोषित करने की मांग की थी। 

More videos

See All