अनंतनाग सीट : आतंकवाद के गढ़ में लोकतंत्र का बिगुल, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना भी चुनौती

अनंतनाग-पुलवामा संसदीय क्षेत्र इससे पहले कभी भी देश और जम्मू-कश्मीर की चुनावी सियासत में इतना अहम नहीं रहा है। यहां तीन चरणों में हो रहे मतदान से ही क्षेत्र की संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दक्षिण कश्मीर के चार जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में फैले अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराना सुरक्षाबलों, चुनाव आयोग और चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती है। 

सुरक्षाबलों के लिए सिर्फ एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने की जिम्मेदारी है, लेकिन उससे भी ज्यादा राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर चुनाव बहिष्कार के असर को कम करने की चुनौती है।

More videos

See All