गुजरात में बोले पीएम मोदी, अगर आपने 26 सीटें नहीं दीं तो 23 मई को बड़ी चर्चा होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं। यहां की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है। गुजरात के पाटण में रैली करते हुए पीएम ने कहा, मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए। मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ। प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे लेकिन या तो मैं जिंदा रहूंगा या आतंकवादी जिंदा बचेंगे।
पीएम मोदी ने शरद पवार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "वो कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे। अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा?  अपने भाषण के दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर एयस्ट्राइक का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस नहीं करता तो वह ‘कत्ल की रात’’ होती। मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर हमारे पायलट को कुछ हुआ तो तुमको छोड़ेंगे नहीं। 

More videos

See All