इलेक्शन में गाड़ियों की लोकेशन होगी ट्रैक, इसका जिम्मा दिया सीटीयू को

इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान चंडीगढ़ में जो भी गाड़ियां चंडीगढ़ प्रशासन चलाएगा, उनकी ट्रैकिंग होगी। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग को जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल चुनाव के दौरान इम्प्लाॅइज के लिए, पर्सन विद डिसएबिलिटी को पोलिंग बूथ लाने और वहां से वापस घर ले जाने के लिए बसें और छोटी गाड़ियां लगाई जाएंगी, लेकिन इन पर नजर रखने के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाए जाएंगे। सीटीयू की तरफ से करीब 120 बसें, जीप और ट्रक वगैरह पर आॅटोमेटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम और जीपीएस सिस्टम लगाए जाने हैं। इससे गाड़ियों के मिसयूज को भी रोका जाएगा। साथ ही सभी व्हीकल्स तय रूट पर ही चल रहे हैं और किसी भी तरह की गलत एक्टिविटी में तो शामिल नहीं हैं, इस पर भी नजर रखी जा सकेगी। इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के ऑफिसर्स की तरफ से कहा गया है कि ऑटोमेटिक व्हीकल्स लोकेशन सिस्टम से रीयल टाइम में ट्रैकिंग की जा सकेगी, जिससे किस वक्त सरकारी गाड़ी कहां पर है, इसके बारे में सीनियर ऑफिसर्स और चंडीगढ़ के इलेक्शन डिपार्टमेंट के पास भी इन्फाॅर्मेंशन मिलेगी।

More videos

See All