हिमाचल में मतदाता बढ़े, मतदान प्रतिशत नही

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है। शत-प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लोगों को जागरूक कर रहा है। लेकिन पिछले 11 लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल में मतदाताओं की संख्या में तो इजाफा होता रहा मगर मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले लोगों की संख्या में कुछ खास अंतर नहीं आया।
हिमाचल में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कभी 66 फीसद के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। इससे जाहिर है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतदान में कुछ मतदाता रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश
में पिछले 11 लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता वर्ष 1998 में रही। इस दौरान 65.32 फीसद मतदान हुआ था। इसके बाद मतदान का प्रतिशत इससे कम ही रहा।

More videos

See All