अररिया में विपक्ष पर PM मोदी का हमला कहा, 'जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगते थे वो अब चुप हैं'

बिहार के अररिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. मंच पर आते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का धन्यावाद दिया. उन्होंने धूप में खड़े लोगों को रैली में पहुंचने का आभार जताते हुए कहा कि,  आप सब की यह मेहनत बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं पिछले 5 सालों से आप सब की सेवा कर रहा हूं.  अभी मैं बंगाल में कार्यक्रम करके आ रहा हूं, जैसा जनसैलाब बंगाल में देखा और वैसा ही जनसैलाब यहां भी है. इनती भयंकर धूप में भी इतनी बड़ी तादाद में लोग हैं. आप इस ताप में जो तप रहें है, ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं आप सब की तपस्या को ब्याज समेत लौटाउंगा. मैं द्वारिकाधीश की धरती से आता हूं और आप जानते हैं कि द्वारिकाधीश और गोपालक का सीधा नाता है. 
हमारी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक हुई. परिणाम ये हुआ कि जो पाकिस्तान पहले चोरी और सीनाजोरी करता था, वो आज दुनिया में जाकर गुहार लगा रहा है कि भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा. मैं हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो चुनाव में जनता के बीच जाओ और पुलवामा के शहीदों का हमने जो बदला लिया है उसपर चर्चा करके देखो, सेना के पराक्रम पर सवाल पूछकर देखो, मेरी चुनौती है नहीं पूछ पाएंगे. इसी तरह की वोट बैंक की राजनीति उस समय की गई थी जब दिल्ली के बटला हाउस में हमारे वीरों ने बम धमाकों में शामिल आतंकियों को मारा था. लेकिन आतंकियों पर कार्रवाई से खुश होने के बजाय, कांग्रेस के बड़े नेताओं की आंखों में आसूं आ गए थे.

More videos

See All